भारत (India)और बांग्लादेश (Bangladesh)के बीच चल रहे राजनीतिक गतिरोध के बीच बांग्लादेश (Bangladesh)में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा काफी बढ़ गई है और दोंनों देशों की तरफ से आक्रामक बयानबाजी की जा रही है। ऐसे में सवाल उठते हैं, कि हिंदुओं के खिलाफ जो हिंसा होती है, उसको लेकर क्या मैसेज जाता है, खासकर इस मुद्दे पर पूरी दुनिया मौन क्यों हो जाती है? क्या बांग्लादेश (Bangladesh)अहसानफरामोश हो गया है? क्या बांग्लादेश(Bangladesh) के हिंदुओं को भारत आने की इजाजत दी जाएगी? ऐसे तमाम सवालों पर पूर्व राजनियक और JNU के प्रोफेसर एसडी मुनि (Professor SD Muni) से वनइंडिया ने खास बातचीत की । इस दौरान हमने ये भी जाना है, कि पड़ोसी देशों के आंतरिक मामलों में दखल देन के जो आरोप भारत पर लगते हैं, उनमें कितनी सच्चाई है?आपको बता दें कि प्रोफेसर एसडी मुनि(Professor SD Muni) दक्षिण एशिया के दिग्गज डिप्लोमेट माने जाते हैं, और उनके बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका के नेताओं से काफी करीबी संबंध रहे हैं। इस बातचीत में उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की है।बांग्लादेश: हिंदुओं पर हमले यूनुस को लग रहे झूठ, पाप धुलने के लिए लिया हिंदू धर्म गुरुओं का सहारा
#bangladesh#bangladeshnews#bangladeshprotests#indiabangladeshe#indiabangladeshrelations#bangladeshhinduprotest
Also Read
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जल्द शुरू होंगी सीधी उड़ान :: https://hindi.oneindia.com/news/international/direct-flights-between-pakistan-bangladesh-likely-soon-details-hindi-011-1171329.html
'बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा, वह किसी से छिपा नहीं है', UP CM योगी आदित्यनाथ ने कहा :: https://hindi.oneindia.com/news/uttar-pradesh/up-cm-yogi-adityanath-says-whatever-happening-in-bangladesh-not-hidden-from-anyone-011-1171253.html
अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के बीच बांग्लादेश ने अपने राजदूत को किया तलब :: https://hindi.oneindia.com/news/india/bangladesh-summons-deputy-high-commissioner-amid-protests-over-minorities-011-1171067.html
~HT.178~CO.360~ED.107~GR.125~